Please enable JavaScript.
Coggle requires JavaScript to display documents.
मुहावरे - प्रत्यक्ष अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ देना - Coggle Diagram
मुहावरे - प्रत्यक्ष अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ देना
मुहावरों की विशेषता - भाषा में चमत्कार लाना , सौंदर्य वृद्धि करना व प्रभाव डालना
अँगूठा दिखाना -स्पष्ट इंकार करना
अंग -अंग ढीला होना
-
बहुत थक जाना
अपना उल्लू सीधा करना -अपना मतलब निकालना
अक्ल पर पत्थर पड़ना -बुद्धि से काम न लेना
**आंखें खुलना -होश आना
अपना -सा मुँह लेकर रह जाना -शर्मिंदा होना
गागर में सागर भरना -संक्षेप में अधिक बात कह देना
गिरगिट की तरह रंग बदलना - सिद्धान्तहीन होना
चार चाँद लगाना - शोभा बढ़ाना
कान भरना - चुगली करना
खाक छानना - मारा -मारा फिरना
चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना - डर जाना
उलटी गंगा बहाना - नियम विरुद्ध कार्य करना
फूला न सामना - बहुत प्रसन्न होना
:पपनी -पानी होना - लज्जित होना
जान के ल्लाले पड़ना -गहरे दूख में फंसना
छठी का दूध याद आना - कठिनाई अनुभव होना
दाल न गलना - सफल न होना
बाज न आना - अपनी आदत न छोड़ना
कमर टूटना - हताश होना
लाल - पीला होना - क्रोधित होना
फूल झड़ना - मधुर वचन बोलना
दिल पसीजना - दया आ जाना
मुहावरों के अंत में अधिकत्तर ना होता है ।
मुहावरों के अंत में क्रियापद होता है ।
इसमें लक्षणा शक्ति होती है ।
मुहावरा अपने रूढ अर्थ के लिए प्रसिद्ध होता है ।
**यह एक वाक्यांश होता है जिसके रूप में लिंग ,वचन व क्रियापद कारक के अनुसार परिवर्तन आता है अर्थात मुहावरों में वाक्य के अनुसार परिवर्तन आता है ।