Please enable JavaScript.
Coggle requires JavaScript to display documents.
सर्वनाम - Coggle Diagram
सर्वनाम
उदाहरण:-
वह स्कूल जा रहा है।
उसके पिताजी पुलिस हैं।
और उसकी माताजी डॉक्टर हैं।
उसकी बहन खाना बना रही है।
भेद:-
सर्वनाम छह भेद के होते हैं-
पुरुषवाचक सर्वनाम:- जिन सर्वनाम का प्रयोग वक्ता श्रोता या अन्य के लिए किया जाता है वह पुरुषवाचक कहलाता है।
पुरुषवाचक सर्वनामों की तीन स्थितियाँ (भेद) होती हैं-
मध्यम पुरुष : जिस सर्वनाम का प्रयोग उसके लिए हो, जिससे कोई बात कही जाती है। इसके अन्तर्गत तू, तुम और आप आते हैं।
अन्यपुरुष : जिस सर्वनाम का प्रयोग उसके लिए हो जिसके विषय में कुछ कहा जाता है।
उत्तमपुरुष: जिस सर्वनाम का प्रयोग बात कहनेवाले के लिए हो।
निजवाचक सर्वनाम
वह सार्वनामिक शब्द जो स्वयं के लिए प्रयोग करते हैं जैसे – आप , अपना आदि जिससे स्वयं का बोध हो वह निजवाचक कहलाते हैं।
निश्चयवाचक सर्वनाम
जो सर्वनाम किसी व्यक्ति , वस्तु आदि को निश्चयपूर्वक संकेत करें वह निश्चयवाचक कहलाता है।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम
जो सर्वनाम शब्द किसी निश्चित व्यक्ति , वस्तु अथवा स्थान का बोध नहीं करवाता वह अनिश्चय वाचक कहलाते हैं।
प्रश्नवाचक सर्वनाम
वाक्य में प्रयुक्त वह शब्द जिससे किसी व्यक्ति , वस्तु अथवा स्थान के विषय में प्रश्न उत्पन्न हो। उसे प्रश्नवाचक कहते हैं
संबंधवाचक सर्वनाम
‘ जो ‘ , ‘ उसे ‘ , ‘ जिसकी ‘ , ‘ उसकी ‘ , ‘ जैसा ‘ , ‘ वैसा ‘ इन सार्वनामिक शब्दों में परस्पर संबंध की प्रतीति हो रही है। ऐसे शब्द संबंधवाचक कहलाते हैं।
परिभाषा:-सर्वनाम संज्ञा के स्थान पर जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें ‘सर्वनाम’ कहते हैं।