Please enable JavaScript.
Coggle requires JavaScript to display documents.
image - Coggle Diagram
कठपुतली गुस्से में उबली
कठपुतली को गुस्सा क्यों आता है ?
क्योंकि उसके आगे पीछे धागे हैं
क्योंकि वह अपनी इच्छा से कुछ भी नहीं कर सकती है
क्योंकि वह दूसरों के सहारे है
दूसरी कठपुतलियों को पहली कठपुतली की बात अच्छी क्यों लगी ?
क्योंकि दूसरी कठपुतलियों की समस्या भी पहली कठपुतली जैसी होती है
पहली कठपुतली दूसरी कठपुतलियों की बात सुनकर सोचने क्यों लगी ?
क्योंकि उसे लगा कि क्या आज़ाद होकर और बंधन तोड़कर ये कठपुतलियाँ आगे बढ़ पाने में समर्थ हैं ?
पहली कठपुतली को लगा कि क्या वह इतनी समर्थ है कि दूसरी कठपुतलियों की नेता बन सकती है ?
कठपुतली
-भवानी प्रसाद मिश्र अवधारणा चित्र: सीमा मिश्रा
भाषा प्रयोग:
गुस्से में उबलना /गुस्से में अपना नियंत्रण खो देना
मन के छंद छूना/मन को अच्छी लगाने वाली बातें करना
इच्छा जागना /कोई चाहत मन में आना /विचार उठना
शब्द निर्माण
हाथ/हथ
हथकरघा
हथौड़ा
हथियार
सोना/सोन
सोनपरी
सोनचिरैया
सोनजुही
मिट्टी/मट
मटमैला
मटका
मटकोड़